भारत की नजर पांचवी बार विश्व कप जीतने पर

मौजूदा चैंपियन भारत पांचवीं बार खिताब जीतने का दावेदार है, जिसके पास कप्तान प्रियम गर्ग समेत छह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीनियर क्रिकेट में खेल चुके हैं। भारतीय टीम में शामिल यशस्वी जायसवाल, गर्ग, रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी को नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें आइपीएल में बड़ी रकम में खरीदा गया था। 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में खिताब जीतने के बाद से भारतीय टीम का अंडर-19 विश्व कप में दबदबा रहा है भविष्य के सपनों को संजोने के लिए दुनिया की 16 टीमों के युवा खिलाड़ी शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में खेलने उतरेंगे।