दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी आग के शिकार हुए लोगों की मदद के लिये इस हफ्ते ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से मिलने वाली राशि ‘रेड क्रॉस’ संस्था को दान देंगी.
बार्टी (Ashleigh Barty) ने रविवार को खुलासा किया कि नवंबर में आग से हुई तबाही को देखने के बाद वह पहले ही जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने के लिये ‘रॉयल सोसायटी’ को 30,000 डॉलर दान में दे चुकी हैं ताकि घायल जंगली जानवरों की मदद की जा सके. लेकिन अब उन्होंने ब्रिस्बेन से मिलने वाली पुरस्कार राशि (संभवत: 250,000 डालर) को ‘रेड क्रॉस’ को देने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी बार्टी ने कहा, ‘यह सब दो या तीन महीने पहले शुरू हुआ. यह हमारे देश में काफी लंबे समय से हो रहा है. जब मैं फेड कप फाइनल के लिये पर्थ से आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय हिस्से में जा रही थी तो विमान से मैंने धुंआ और आग देखी. निश्चित रूप से अब भी भयानक आग लगी हुई है.’
किस लिन और ग्लेन मैक्सवेल ने भी किया था दान का ऐलान
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ट्विटर पर इस मुश्किल पर चिंता जताई थी. उन्होंने लिखा, ‘मैंने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं. हम जब खेलने उतरेंगे तो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड टीम को भी ये नहीं भूलना चाहिए कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं.
मेरी संवेदनाएं दमकलकर्मियों के साथ है. हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है. वो असली नायक है. हमें उन पर गर्व है.’ है. टेनिस खिलाड़ी निक किरिर्योस (Nick Kyrgios) और क्रिकेटर क्रिस लिन (Chris Lynn) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह इस आग के कारण मुश्किल में फंसे लोगों के लिए पैसे दान करेंगे.