यूपी पुलिस लगातार अपनी हरकतों से चर्चा में रहती है। कभी अच्छे काम से तो कभी पुलिसकर्मियों की गलत हरकतों की वजह से। इंटरनेट पर वायरल हो रहे दरोगा के एक वीडियो ने खाकी को शर्मसार कर दिया है।
वीडियो में दरोगा साहब नियम-कानूनों को ताक पर रखकर बार बालाओं के डांस का आनंद ले रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, होली पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र सुग्गामऊ में बार बालाओं का डांस चल रहा था। इस दौरान दरोगा भृगु ओझा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की बल्कि खुद भी डांस का मजा लेने लगे और बार बालाओं से बार-बार भोजपुरी गाने पर परफॉर्म करवाने लगे। उनका ये वीडियो वायरल हो गया। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने उन्हें निलंबित कर दिया।