बनारस में पहली बार होगी ऑनलाइन पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता, इस तहर आयोजन कराने की तैयारी

लॉकडाउन में ऑनलाइन खेल प्रशिक्षण के बाद अब वाराणसी में पहली बार ऑनलाइन पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता होने जा रही। जिसके लिए ताइक्वांडो संघ ने तैयारी कर ली है। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। 13 अप्रैल को होने वाली प्रतियोगिता के लिए अब तक वाराणसी समेत गाजीपुर और कानपुर के 108 प्रतिभागियों ने पंजीकरण भी कर लिया है। 


जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सत्यवर्धन सिंह ने बताया कि संघ द्वारा अब तक निशुल्क ऑनलाइन योग और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जा रही थी। अब संघ ने जूम एप के माध्यम से पूरे जिले में ही नहीं प्रदेश भर में पहली बार पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन करने जा रहा है।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। इसमें यूपी के आठ से 18 साल आयु वर्ग तक के बच्चे हिस्सा ले सकते है। पंजीकरण जिला ताइक्वांडो संघ के ऑफिसियल फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज dtavaranasi पर दिए लिंक के ऑनलाइन 11 और 12 अप्रैल तक किया जा सकता है।